Home उत्तराखंड कारों की भिड़ंत से यातायात बाधित

कारों की भिड़ंत से यातायात बाधित

हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे के रवासन नदी पुल पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार उमेश चंद्र पुत्र रामपाल गुप्ता और मीना गुप्ता पत्नी उमेश गुप्ता एवं चालक विजेंद्र निवासी सोनीपत, हरियाणा सहित दूसरी कार के चालक अजय कुमार पुत्र सोमपाल सिंह बैजनाथपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद घायल हो गए। श्यामपुर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आगे चल रहे वाहन को ओवर टेक करने के चलते दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। जिसके चलते रवासन नदी पुल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग आधा घंटा यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया।