Home उत्तराखंड हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने गांव सुभरी मेहराब थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि गांव सुभरी मेहराब थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी मलखान सिंह ने अपने पुत्र राजन की हत्या व भाई ऋतु के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए झबरेड़ा थाने में मुकदमाद दर्ज कराया था। आरोपियों में क्षेत्र के गांव झबरेड़ी कलां निवासी राहुल, मोहित, संदीप, कुलबीर, सुमित व कपिल को नामजद किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने इस मामले के एक आरोपी राहुल निवासी झबरेडी कलां को लाठरदेवा हुण स्थित उसकी बिजली की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि राजन व ऋतु उनकी लड़की को लेकर भाग रहे थे। तभी उनका पीछा करते समय उनकी मोटरसाइकिल दीवार से टकरा गई और वह गिर गए। तभी उनके साथ मारपीट कर लड़की को वापस घर ले गए।