Home उत्तराखंड वॉलीबाल चैंपियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया

वॉलीबाल चैंपियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया

ऋषिकेश। 13वीं अंतर विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत के बालिका वर्ग में भागीरथी पब्लिक स्कूल और बालक वर्ग में ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल की टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम को शिकस्त देकर चैंपियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डीएसबी गुमानीवाला शिव सहगल ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। लक्ष्मणझूला रोड स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल के खेल मैदान में आयोजित 13वीं अंतर विद्यालयी वॉलीबाल चैंपियनशिप का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला भागीरथी पब्लिक स्कूल और सतेश्वरी देवी मेमोरियल विद्यालय के मध्य खेला गया। इसमें भागीरथी पब्लिक स्कूल ने 25-21 व 25-23 से जीत दर्ज की। बालक वर्ग में ओमकारानंद और भागीरथी पब्लिक स्कूल के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ओमकारानंद ने प्रथम सेट 25-15 से दूसरा सेट 25-16 से तथा तीसरा सेट 25-19 से जीतकर चैंपियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रौतेला, शालिनी रौतेला, बीपी रतूड़ी, मनीष, लक्ष्मीनारायण, खेल प्रभारी वहीद अहमद, सतेंद्र चौहान, नलिनी शर्मा, विमल किशोर, अजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।