ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक संत के बंद कमरे में सेंध लगाकर चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर 50 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। वारदात को उस समय अंजाम दिय गया जब संत इलाज के लिए अहमदाबाद गया हुआ था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम हरचरण दास त्यागी, चेला राम मोहन दास निवासी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने दी तहरीर में बताया कि वह इलाज के लिए 6 अगस्त 2022 को अहमदाबाद, गुजरात चला गया था। कमरे में ताला लगा रखा था। बताया कि रविवार सुबह अहमदाबाद से लौटा तो कमरे का ताला टूटा मिला। अनहोनी की आशंका में छानबीन करने पर आलमारी का लॉकर टूटा था और उसमें रखी 50 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विवेचना उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार के सुपुर्द की गई है ।

















