Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा और यातायात व्यवस्था पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

चारधाम यात्रा और यातायात व्यवस्था पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

मानव अधिकार संरक्षण केंद्र देहरादून चैप्टर की और से राजपुर रोड स्थित एक होटल में चारधाम यात्रा और यातायात व्यवस्था पर एक संवाद कार्यक्रम आईडिया एक्सचेंज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र (यातायात) मुख़्तार मोहसिन, आईपीएस उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने की। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात मुख़्तार मोहसिन ने चार धाम यातायात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगो से गुजारिश की कि वह रजिस्ट्रेशन कर के ही चार धाम यात्रा पर जाए ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ है जो बुजुर्ग चार धाम यात्रा पर जा रहे है वह पूरा मेडिकल चेकअप करवाने के बाद है यात्रा करे। इसके साथ है उन्होंने देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे मैं जानकारी दी। उन्होंने लोगो से गुजारिश की कि वह जब कोई एक्सीडेंट देखते है और तुरंत घायल मरीज़ को हॉस्पिटल पहुचाये। उन्होंने जानकारी दी कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को न तो पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा और न ही उनको विटनेस बनाया जाएगा। ऐसे मददगार लोगों को माननीय सुप्रीम कोर्ट और राज्य के कानून द्वारा संरक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ है उन्होंने मानवाधिकार और यातायात को आपस मैं जोड़कर व्याखान दिया। इस मौके पर अरिहंत हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभिषेक जैन ने पहाड़ी क्षेत्र के मरीजों को होने वाली असुविधाओ के बारे मैं जानकारी दी। उन्होंने कहा की पर्वतीय क्षेत्र में मरीज़ आपातकालीन सुविधाओ के अभाव में इलाज से वंचित रहे जाते है। उन्होंने चारधाम यात्रा में अपने हॉस्पिटल की और से मरीजो के लिये अपनी हॉस्पिटल की अबुलेंस भेजने का वादा किया साथ ही हरसंभव मदद करने को कहा। इस मौके पर जस्टिस राजेश टंडन ने भी मानव अधिकार संरक्षण केंद्र की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर दिव्य हिमगिरि पत्रिका के संपादक कुंवर राज अस्थाना मौजूद रहे उन्होंने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर ओरिएंटल इंश्योरेंस के सीआरएम आमिर खुर्शीद अहमद मौजूद रहे साथ है। इस मौके पे कार्यक्रम के संचालक अकबर सिद्दीकी ने सभी का आभार प्रकट किया।