Home उत्तराखंड रंवाई घाटी को फलपट्टी बनाएंगे: धामी

रंवाई घाटी को फलपट्टी बनाएंगे: धामी

Uttarakhand news, uttarakhand news in hindi, daily uttarakhand news hindi, uttarakhand news hindi, uttarakhand hindi news, latest uttarakhand news, Today uttarakhand news, toda’s uttarakhand news, dehradun news in hindi, dehradun news, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड की लेटेस्ट न्यूज, उत्तराखंड खबर, देहरादून न्यूज, देहरादून समाचार, आज के देहरादून समाचार, आज की देहरादून न्यूज, देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोरी पचंगाई पट्टी के जखोल में बीसू मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम धामी ने सोमेश्वर महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। साथ ही ग्रामीणों के साथ रासो व तांदी गीतों पर जमकर थिरके। सीएम धामी ने रंवाई घाटी को फलपट्टी बनाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
शुक्रवार को जखोल के बीसू मेले का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम धामी ने सबसे पहले यहां गंगा अतिथि गृह होमस्टे का उद्घाटन किया। इस दौरान पंचगांई पट्टी के 22 गांव के ग्रामीणों ने महिलाओं ने पारंपारिक वेशभूषा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ढोल व नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि बीसू मेले को उत्तराखंड समेत देशभर में अलग सांस्कृतिक पहचान दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ यात्री आने की संभावना है। सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर लिया है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का काम करेंगे। सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में कमेटी बना कर डाफ्ट तैयार कर रही। एक साल में तीन सिलेंडर देने का एक घर में दोनों पति-पत्नी को वृद्धा पेंशन, सफाई कर्मियों का मान देर बढ़ाया,आंदोलन कारियों की पेंशन बढ़ाने का काम सरकार ने किया है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। प्रदेशवासियों के हित में जो भी निर्णय लेने होंगे, सरकार निडर होकर उन पर काम करेगी। धामी ने कुछ ही दिनों के सरकार के कार्यकाल में जारी विकास कार्यों को जनता के सामने रखा।

 

Uttarakhand news, uttarakhand news in hindi, daily uttarakhand news hindi, uttarakhand news hindi, uttarakhand hindi news, latest uttarakhand news, today uttarakhand news, toda’s uttarakhand news, dehradun news in hindi, dehradun news, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड की लेटेस्ट न्यूज, उत्तराखंड खबर, देहरादून न्यूज, देहरादून समाचार, आज के देहरादून समाचार, आज की देहरादून न्यूज, देहरादून लेटेस्ट न्यूज