Home उत्तराखंड खराब मौसम से जंगलों की आग शांत

खराब मौसम से जंगलों की आग शांत

Uttarakhand news, uttarakhand news in hindi, daily uttarakhand news hindi, uttarakhand news hindi, uttarakhand hindi news, latest uttarakhand news, Today uttarakhand news, toda’s uttarakhand news, dehradun news in hindi, dehradun news, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड की लेटेस्ट न्यूज, उत्तराखंड खबर, देहरादून न्यूज, देहरादून समाचार, आज के देहरादून समाचार, आज की देहरादून न्यूज, देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में तीन दिन से मौसम के तेवर ढीले पड़े हैं। खराब मौसम के बीच आंधी-तूफान के साथ ही बूंदाबांदी से उत्तरकाशी में गर्मी का असर काफी कम हो गया है और लोग ठंड का अहसास करने लगे हैं। बीते कई दिनों से जंगलों में लगी भीषण आग और चारों तरफ फैले धुएं का असर भी खत्म हो गया है।
शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर बूंदाबांदी और आंधी तूफान देखने को मिला। हालांकि आंधी तूफान से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उत्तरकाशी में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने का सिलसिला तीन दिनों से जारी है। ऐसे में दिनों दिन बढ़ती गर्मी पूरी तरह से शांत हो गई है। मौसम में आए बदलाव के कारण सुबह और शाम को सर्दियों जैसी ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि चटख धूप खिलने पर ठंड का असर नहीं रह जाएगा। इस बीच उत्तरकाशी जिले की गंगा व यमुना घाटी में जंगलों के भीषण आग से धधकने का सिलसिला भी रूक गया है। बीते तीन दिनों में जिले में वनाग्नि की कोई भी घटना सामने नहीं आई है। इससे वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही वनाग्नि से संकट में आए जंगली जीवों ने राहत की सांस ली है। वनाग्नि से जिलेभर में चारों तरफ फैले धुएं का असर पूरी तरह से समाप्त हो गया है।