Home उत्तराखंड नवनिर्मित मंदिर का किया निरीक्षण

नवनिर्मित मंदिर का किया निरीक्षण

समाल्टा स्थित चालदा महाराज के नव निर्मित मंदिर का निरीक्षण करने मंदिर के बजीर और ग्रामीण मंदिर में पहुंचे। मंदिर में 23 अक्तूबर को चालदा महाराज पहुंचेंगे। जिसकी तैयारियों को लिए बजीर और ग्रामीणों ने आपस में विचार विमर्श किया।
चालदा महासू महाराज के बजीर दिवान सिंह समाल्टा में नवनिर्मित मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे। खत समाल्टा के सदर स्याणा अर्जुन सिंह तोमर एवं मंदिर समीति के अध्यक्ष सरदार सिंह तोमर एवं खतवासियों के साथ मिलकर मंदिर का निरीक्षण किया। बजीर दीवान सिंह ने कहा कि 23 नवम्बर को चालदा महाराज समाल्टा मंदिर पहुंचेंगे। इससे पहले 28 अक्तूबर को डारिया महाराज समाल्टा मंदिर में प्रतिष्ठा के लिए आयेंगे। कहा कि जो निर्माण कार्य करवाया जाना है उसे शीघ्र पूरा किया जाए। प्रतिष्ठा के बाद मंदिर निर्माण कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर चतर सिंह, भाव सिंह, गोपाल तोमर, शूरवीर सिंह, जनक सिंह सरदार सिंह, प्रताप सिंह, शमशेर सिंह आदी मौजूद है।

Exit mobile version