Home उत्तराखंड काशीपुर में ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर चर्चा  

काशीपुर में ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर चर्चा  

यातायात व्यवस्था और शहर में पार्किंग को लेकर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की और सुझाव मांगे। मंगलवार को एसपी कार्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। इसमें आने वाले चैती मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, जाम और पार्किंग को लेकर सुझाव मांगे गये। एसडीएम और एसपी ने आरओबी निर्माणदाई संस्था के प्रतिनिधि से निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। यहां एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, आइटीआइ थानाध्यक्ष अनिल जोशी, सीपीयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह मेहरा, सीपीयू एसआई जसबंत सिंह के साथ ही विद्युत विभाग, एनएच, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहे।