Home उत्तराखंड 5 किग्रा चांदी की सामग्री के साथ नेपाली गिरफ्तार

5 किग्रा चांदी की सामग्री के साथ नेपाली गिरफ्तार

चम्पावत। एसएसबी की 57वीं वाहिनी के जवानों ने बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 802/11 के पास से एक नेपाली नागरिक को पांच किग्रा से अधिक चांदी के सामान के साथ पकड़ा है। एसएसबी ने आवश्यक कार्यवाही के लिए मामला कस्टम विभाग को सौंपा दिया है। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान एसएसबी ने नेपाली नागरिक सुरेश बहादुर द्वार पुत्र भवन बहादुर द्वार, निवासी ग्राम रनादा, थाना चैनपुर, जिला बझांग को सीमा पार जाते हुए देख रोका। संदिग्ध मान तलाशी की गई तो उसके कब्जे से 5. 252 ग्राम चांदी का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में सुरेश बहादुर ने बताया गया कि पकड़ा गया सामान उसे दिल्ली में किसी लाल बहादुर बोरा नामक व्यक्ति ने नेपाल के महेंद्रनगर ले जाने के लिए दिया है। बिना जीएसटी बिल के अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सामान ले जाते हुए मामला तस्करी का माना जा रहा है।