विजय दशमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में आचार्यों ने बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की। बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को वृष लगन में सायं 6.45 बजे पर होंगे बंद। जबकि कपाट बंदी को लेकर 16 नवंबर से पंच पूजा शुरू हो जाएगी। वही देवस्थानम बोर्ड के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल द्वारा अगले वर्ष भगवान बद्री विशाल की सेवा करने हेतु बामिनी गांव के हकहकूकधारि मेहता थोक से संजय मेहता , यमुना प्रसाद भट्ट , भंडारी थोक से कल्याण सिंह भंडारी , व कम्मदी थोक से मुरली सिंह पंवार को गत वर्ष भगवान नारायण की सेवा हेतु पगड़ी पहनाकर निमंत्रण दिया। जिसे परंपरा अनुसार स्थानीय भाषा में टीका दशमी कहते है। इस अवसर पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट , थानाध्यक्ष बद्रीनाथ सतेंद्र सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित , व अन्य लोग उपस्थित थे।