कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने लोगों अपील से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की है। मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है। सभी भाईचारे और सद्भाव के साथ होली मनाएं। सभी समुदाय के लोगों के साथ आपसी सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि होली पर अति उत्साह मे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। ऐसे में समय पर स्थानीय लोग तत्काल पुलिस को सूचना दें और संभव हो तो खुद मामले को सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार ने होली पर आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए रंग-गुलाल लगाते समय बवाल न करें। सद्भाव व प्रेम पूर्वक होली पर्व मनाएं।