Home उत्तराखंड सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

एचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। इस मौके पर टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने कहा कि हमें कार्य करते समय सुरक्षा के पहलुओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जिससे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मौके पर सक्सेना ने पर्यावरण के बचाव के लिए भी काम करने की अपील की। समापन समारोह के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले कार्मिकों को पुरूस्कृत करने का काम भी किया गया। इस मौके पर आरआर, संदीप अग्रवाल, एएन त्रिपाठी, अभिषेक, एमके सिंह, एसबी प्रसाद, प्रदीप गोयल, पीआरओ मनबीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।