ब्लॉक सभागार में आशा हेल्थ वर्कर्स के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उपचार विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पांच दिवसीय कैंप का उद्घाटन करते हुए मुख्य प्रशिक्षक सीएचओ कम्यूनिटी हेल्थ मनीषा प्रकाश ने प्राथमिक उपचार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। हल्की चोटों के प्राथमिक उपचार में प्रयोग की जाने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी दी। यहां रितिका लोहनी, आकाश यादव, कमला जोशी, भावना बिष्ट, मंजू देवी, राधा देवी, किरन, प्रेमा आदि मौजूद रहीं।