Home उत्तराखंड मदन कौशिक ने जताया जनता व कार्यकर्ताओं का आभार

मदन कौशिक ने जताया जनता व कार्यकर्ताओं का आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लगातार पांचवी बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। तमाम अनुमानों को नकारते हुए मदन कौशिक ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी अंतर से हराया। मतदान के बाद से ही मदन कौशिक की जीत को लेकर तमाम किंतु परंतु लगाए जा रहे थे। बृहष्पतिवार को हुई मतगणना में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लकसर विधायक संजय गुप्ता, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर जैसे दिग्गज भाजपा नेताओं को हार का मूंह देखना पड़ा। जबकि खानपुर और झबरेड़ा में प्रत्याशी बदलने के बाद भी भाजपा दोनों सीटों को नहीं बचा पायी। लेकिन उत्तराखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा में लगातार बीस वर्षो से हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रहे मदन कौशिक पांचवी बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे। मदन कौशिक ने कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को 15 हजार से अधिक मतों से हराकर इतिहास रच दिया। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मदन कौशिक ने मतदाताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही उन्हें पांचवी बार विधानसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा को लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है। भाजपा जनता की उम्मीदों को पूरा करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएगी।
मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, अनिल पुरी, भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, डा.विशाल गर्ग, विशाल राठौर, संजय त्रिवाल, अक्षत कुमार, अनिल कुमार कुमार, शिखर पालीवाल, दीपक टंडन, कामिनी सड़ाना, बाबर खान, हारून खान आदि कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक को जीत की बधाई देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम ने मदन कौशिक की लोकप्रियता को एक बार साबित कर दिया है।
मदन कौशिक की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जीत का जश्न मनाया।