Home उत्तराखंड सविम नई टिहरी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

सविम नई टिहरी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ गुरुवार को एडीएम राम शरण शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने देश का गौरवशाली इतिहास तथा महापुरुषों का स्मरण कर उन्हें हमेशा याद रखना। कहा प्रत्येक छात्र में कोई न कोई काबिलियत होती है, उसे पहचानने व निखारने की आवश्यकता होती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र मिश्रवाण ने शिविर के सात दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहा एनएसएस शिविर के आयोजन से छात्रों को एक दूसरे के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है। विद्यालय प्रधानाचार्य ने एडीएम को किताब भी भेंट की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्राओं ने सांस्कृतक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मौके पर रविन्द्र परमार, राजेश नेगी, दीपक बुडोला आदि मौजूद थे।