नेशनल हेल्थ मिशन की स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस टीम सरकारी अस्पताल में आमजन को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं को परखेगी। तीन दिन तक निरीक्षण के बाद अस्पताल में क्या कमिया हैं और कहां सुधार की जरूरत है इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौपेंगे। कसौटी पर खरा उतरने पर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो सकता है।
गुरुवार को स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस की चार सदस्यीय टीम ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंची। टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा स्टोर, इंजेक्शन कक्ष, महिला और पुरुष वार्ड आदि का गहनता से निरीक्षण किया। सुविधाओं के बाबत जानकारी जुटाई। टीम में शामिल राज्य सलाहकार डा. अपूर्वा महर ने बताया कि केंद्र सरकार ने देहरादून जिले के रायपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ऋषिकेश सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर सुधार के लिए चिह्नित किया है। इसके तहत गुरुवार से शनिवार तक तीन दिन अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 10 मार्च को केंद्र की क्वालिटी एश्योरेंस टीम भी निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। केंद्रीय टीम की कसौटी पर अस्पताल खरा उतरता है तो यहां मेडिकल सुविधाओं में विस्तार हो सकता है। इस दौरान टीम सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश राणा से विस्तृत चर्चा की। मौके पर राज्य सलाहकार डा. प्रियांशी श्रीवास्तव, डा. संतोष भास्कर, डा. अमित आदि मौजूद रहे।