नगर पालिका मंगलौर के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर निकाय कार्मिकों के साथ बैठक की गई। जिसमें 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में पालिका को प्रथम स्थान दिलाए जाने की कवायद किए जाने पर चर्चा की गई। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु गठित पालिका की टीम के प्रभारी शमशाद अहमद ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर बैठक की। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण से सम्बंधित तकनीकी जानकारी पालिका के स्वास्थ्य लिपिक वसीम अब्बासी ने दी। उन्होंने बताया कि 1 से 31 मार्च के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सिटीजन फीडबैक लिए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जनता ऑनलाइन टोल फ्री नंबर 1969 पर कॉल करके अपने निकाय की स्वच्छता रैंकिंग के बारे में फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिक ऑफलाइन सुझाव भी नगर पालिका को उपलब्ध करा सकते हैं। पर्यावरण पर्यवेक्षक शमशाद अहमद ने टीम के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि निकाय को प्रथम रैंक लाने में सभी कार्मिक अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश कुमार, संजय कुमार, स्वास्थ्य लिपिक वसीम अब्बासी, आस मुहम्मद, मुहम्मद आरिफ, सौरभ पाल, आसिफ, प्रदीप ध्यानी, रजत रावत, शमा, शबनम, नाजिश, फजल इलाही, अष्वनी, अजीज व तनवीर आदि मौजूद रहे।