Home उत्तराखंड स्मैक तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

स्मैक तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

26.02.2022

हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से गुरुवार देर रात को 6.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम कसने और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस ने पांवटा रोड पर कोर्ट तिराहे के पास एक संदिग्ध को रोक लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी किशन ठाकुर पुत्र कविराज सिंह ठाकुर, निवासी ढालीपुर विकासनगर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज तिवारी का कहना है कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रवीण कुमार, अमित कुमार, श्रीकांत मलिक और रजनीश कुमार शामिल रहे।