Home उत्तराखंड छात्राओं को दिए आत्म रक्षा टिप्स

छात्राओं को दिए आत्म रक्षा टिप्स

11.02.2022

चमोली पुलिस ने छात्राओं को आत्म रक्षा टिप्स दिए। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस महिला हेल्पलाइन की ओर से छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स के कौशल की शुरुआत की गयी है। ताइक्वांडो प्रशिक्षण कां उषा राणा व कां नंदी द्वारा दिया गया।
इसके तहत गुरुवार को जूनियर हाईस्कूल नैग्वाड़ की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करने और किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ साथ ही पैरों से वार करने सहित अन्य तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। एसपी ने बताया इस जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गुड टच बेड टच, मानव तस्करी पर सजग रहने की जानकारियां दी जाएंगी। इसके लिये आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर सहायता के लिये तत्काल सूचना दी सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूली छात्राओं को महिला सम्बन्धी होने वाले साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के तरीके, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल साइट की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लता झिंक्वाण, उपनिरीक्षक मीता गुसांई, मका पिंकी,अनीता आदि मौजूद थे।