रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को ” जैन मिलन रक्तदाता सारथी अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में “जैन मिलन पारस ,देहरादून , संस्था द्वारा श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन में एक “रक्तदान शिविर तथा . रक्तदाता सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में
कुल 78 महिला व पुरुषों द्वारा रक्तदान किया गया ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार जैन सर्राफ एवं अति विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अंकुर जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष जैन मुनि क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान समाज एवं मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। किसी जरूरतमंद को अपना रक्त देकर उसका जीवन बचाना ईश्वर की आराधना के समान है
मुख्य अतिथि प्रवीण जैन सर्राफ ने कहा कि एक स्वस्थ युवा व्यक्ति को स्वैच्छिक रूप से नियमित रूप से तीन माह बाद रक्त दान अवश्य करना चाहिये। इससे बल्ड बैंक में किसी भी जरूरतमंद को रक्त प्राप्त करने में सहायता मिलती है।
शिविर संयोजक व जैन मिलन’ पारस के मंत्री अंकित जैन ने कहा कि जैन समाज आमजन के हित में राष्ट्रीय स्तर पर सदैव विभिन्न प्रकार से सहयोग करता रहा है,और करता रहेगा। समस्त जैन धर्म के अनुयायी समाज सेवा का कोई
भी अवसर नहीं छोड़ते। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान व रक्तदाता समारोह का आयोजन किया जाना जैन मिलन पारस का इस श्रृंखला में एक विशेष कदम है।जिसे लगातार जारी रखा जायेगा। स्वैच्छिक रक्तदान का महत्व हमें उस समय पता चलता है जब हमारा कोई प्रियजन अस्पताल में रक्त के अभाव में तड़प रहा हो। ऐसे कठिन वक्त में समझ आता है कि किसी अपरिचित व्यक्ति ने स्वैच्छिक रक्तदान न किया होता तो अस्पताल में अंतिम सांसे गिन रहे प्रियजन का जीवन कैसे बच पाता ? इस उद्देश्य की पूर्ति से मानव जीवन में रक्तदान का महत्व पतालगता हैं।
इस अवसर पर रक्तदाता सम्मान समारोह ” के अंतर्गत 150 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा , चेयरमैन यूथ रेडक्रास समिति सहित अन्य महिला-पुरुष रक्तदाताओं को “जैन मिलन रक्तदाता सारथी अवार्ड प्रदान” करके सम्मानित किया गया।
रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने रक्तदाता द्वारा रक्तदान करने के फायदों के संबंध में बताया कि नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक, कैंसर होने की संभावना बहुत कम होती है। बी०पी०, कोलेस्ट्रॉल , ट्राई ग्लिसराइड ,फैट आदि संतुलित रहते हैं। साथ ही नये ब्लड सेल्स बनने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होने से शरीर स्वस्थ एवम स्फूर्त बना रहता है।
रक्तदान शिविर, के कुशल संयोजन एवम संचालन में अध्यक्ष नितिन जैन सचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष विरेश जैन, इंडियन रेडकॉस सोसायटी सदस्य मेजर प्रेमलता वर्मा, मीडिया इंचार्ज गोपाल सिंघल , दीपक जेठी, सतीश चंद जैन , डॉ० संजय जैन, अशोक जैन,संदीप जैन , विपिन जैन, सचिन जैन अमित जैन हिमांश जैन नेहा जैन, गरिमा जैन , नीरू जैन, अनामिका जैन, श्रीमती रीना सिंघल , श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम के समन्वयक अमित चंद्रा,अंकिता, सचिन सेमवाल, विपिन चंद , हीरा सिंह नेगी तथा हिमांशु का विशेष सहयोग रहा।
TAG#
उत्तराखंड हिंदी न्यूज | उत्तराखंड न्यूज | देहरादून न्यूज हिंदी | उत्तराखंड खबर | देहरादून खबर | उत्तराखंड समाचार | देहरादून समाचार | उत्तराखंड नवीनतम समाचार | देहरादून नवीनतम समाचार | देहरादून की आज की खबर | उत्तराखंड की आज की खबर | नवीनतम समाचार | भारत नवीनतम समाचार | टुडेज इंडिया न्यूज | उत्तराखंड की ब्रेकिंग न्यूज | देहरादून की ताजा खबर | आज की ताज़ा ख़बरें | ब्रेकिंग न्यूज ऑफ इंडिया
Uttarakhand News | Dehradun News | Uttarakhand Latest News | Dehradun Latest News | Today’s News of Dehradun |Today’s News of Uttarakhand | Latest News | India Latest News | Today’s India News | Breaking News of Uttarakhand | Breaking News of Dehradun | Today’s Breaking News | Breaking News of India