Home उत्तराखंड Minister Satpal Maharaj: जाड भोटिया जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने महाराज...

Minister Satpal Maharaj: जाड भोटिया जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने महाराज ने की भेंट

Maharaj met the officials of Jad Bhotia Jan Kalyan Samiti
Maharaj met the officials of Jad Bhotia Jan Kalyan Samiti

Minister Satpal Maharaj: देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज के म्युनिसिपल रोड़ स्थित आवास पर जाड भोटिया जन कल्याण समिति वीरपुर डुंडा, उत्तरकाशी के अध्यक्ष गुमान सिंह नेगी, उपाध्यक्ष मदन सिंह डोगरा, सचिव रतन सिंह जाड, कोषाध्यक्ष कुशाल सिंह राणा ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत सीमांत गांव जादूग को फिर से विकसित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग की बात भी कही।