रुद्रपुर। मुक्तिधाम सेवा समिति के पदाधिकारी सोमवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन देकर शव वाहन देने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने शव वाहन मुहैया कराने की घोषणा की। समिति पदाधिकारियों ने मुक्तिधाम में बच्चा श्मशान घाट की चाहरदीवारी बनाने के लिए आभार जताया। इस दौरान समिति के सुरेश जैन, नरेश कंसल, महेश मित्तल, संपतराम गोयल, दीपक गोल्डी, भोला सिंह, सौरभ सक्सेना, संजय गोयल, अजीत सिंह जोशन, राजेश जिंदल, सुरेश सिंघल, राकेश त्यागी, पंकज रावत, राकेश गुप्ता मौजूद रहे।