रुद्रपुर। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एमसी आर्य को डॉ. बीआर आंबेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया है। आठ दिसंबर को दिल्ली में आयोजित 40वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में डॉ. आर्य को सम्मानित किया गया। डॉ. आर्य ने कहा कि यदि समाज के वंचित वर्गों को समान अवसर और सम्मान मिले तो वह न केवल अपनी पहचान बना सकते हैं, बल्कि समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।