Home उत्तराखंड एमडीडीए की सख़्त कार्रवाई: देहरादून में अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़, कई भवन...

एमडीडीए की सख़्त कार्रवाई: देहरादून में अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़, कई भवन सील

MDDA takes strict action Demolition on illegal constructions in Dehradun, many buildings sealed
MDDA takes strict action Demolition on illegal constructions in Dehradun, many buildings sealed

देहरादून| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सहस्त्रधारा रोड, एकता विहार और वन विहार सहित शहर के विभिन्न इलाकों में कई अवैध व्यावसायिक एवं आवासीय भवनों को सील कर दिया गया।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि नियम विरुद्ध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में नियोजनहीन और अवैध निर्माण को रोकने के लिए सख़्त कार्रवाई की जाए। नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे निर्माण को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”

इस कार्रवाई के तहत सहस्त्रधरा रोड पर टीम ने तीन आवासीय भवनों को जोड़कर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया। इसी तरह, एकता विहार और वन विहार इलाके में बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे कई अन्य अवैध निर्माणों पर भी सील लगा दी गई।

एमडीडीए की टीम ने चेतावनी दी है कि ऐसी सख़्त कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।