बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने विकास खंड गरुड़ के ग्राम पंचायत लौबांज, कौलाग, रतमटिया, मटेना, जिनखोला, बंड, कनस्यारी में विधायक निधि से महिला मंगल दलों को सार्वजनिक कार्यों हेतु सामग्री वितरण की। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष सुनील बिष्ट, दिनेश बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख बलवंत कोरंगा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता आर्या, जनार्दन लोहनी, मंगल राणा आदि मौजूद रहे।