Home उत्तराखंड कलियर में पांच सड़कों का शिलान्यास किया

कलियर में पांच सड़कों का शिलान्यास किया

रुड़की। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद और सभासद मेहरुबा जावेद साबरी ने सोमवार को वार्ड नौ में सड़कों का शिलान्यास किया। मेहरुबा जावेद साबरी के प्रस्ताव पर इन सड़कों का शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सभासद मेहरुबा जावेद साबरी ने बताया कि चिरागअली शाह रोड से सपना के मकान तक, शाहरुख त्यागी की दुकान से मदरसा समसुल उलूम तक, चंदा मस्जिद से राव माली के मकान तक, असलम के प्लाट से राव कादीर के मकान तक, बेड़पुर रोड से लालू के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया गया हैं।

Exit mobile version