हल्द्वानी। इनरव्हील क्लब ऑफ हलद्वानी की ओर से शनिवार को अपने ‘विद्या दान महा दान’ प्रोजेक्ट के तहत राजकीय कन्या हाईस्कूल लालडांठ में 16 निर्धन छात्राओं को स्कूल फीस के पैसे दान किए। इसके अलावा ‘बेटी शिक्षित माता वंदित’ अभियान के अंतर्गत 11 अभिभावक माताओं को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने क्लब का आभार जताया।