Home उत्तराखंड वनाधिकारियों ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

वनाधिकारियों ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Forest officials visited elephant affected areas
Forest officials visited elephant affected areas

हरिद्वार(आरएनएस)।  गाड़ोवाली में आये दिन आबादी में घुस रहे हाथियों की रोकथाम के लिए मुख्य वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान के साथ अधिकारियों ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों की जानकारी जुटाई। साथ ही किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। वन अधिकारियों ने बुधवार को गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र गाडोवाली, बहादरपुर जट, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जगजीतपुर, किशनपुर आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने गाड़ोवाली में प्रभावित किसानों से बातचीत की ओर हाथियों की आवाजाही को लेकर जानकारी जुटाई। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन हाथियों का आना जारी है। किसानों की फसल तो तबाह हो ही रही है साथ ही जान-माल का भी खतरा बना हुआ है।