
जून 2025 में फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के पुनर्गठन के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी ने सर्व सहमति से उत्तराखंड राज्य मे “फेडरैशन के प्रतिनिधित्व” के लिए President के रूप मे श्री पंकज कुमार मैसन जी (Shri Pankaj Kumar Maison) को नियुक्त किया।
ज्ञात होगा की फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ( सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत), समस्त भारत के कारोबारियों के विभिन्न संगठनों की एक शीर्ष संस्था है । इसका एकमात्र उदेश्य देशभर के विभिन्न व्यापारी संगठनो को एक छत के नीचे लाना है ताकि सामूहिक शक्ति से व्यापारीक हितों की रक्षा की जा सके। और अब “फेडरैशन” उत्तराखंड राज्य के अधिकतम व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के हित में संस्थागत प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए उत्तराखंड में President के रूप श्री पंकज कुमार मैसन की नियुक्ति के साथ ही जिला इकाइयों के गठन के शरुआत करने वाली है।
श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष ने जानकारी देते हुवे बताया की “फेडरेशन” के राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारी पूर्णकालिक राष्ट्रीय प्रेसीडेंट श्री सुशील पोद्दार जी व राष्ट्रीय महासचिव श्री आर के गौड़ जी द्वारा श्री पंकज कुमार मैसन के राज्य के मानद अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर बधाई देते हुवे विश्वास जताया की श्री पंकज अपनी पूरी क्षमता से फेडरेशन के हित में कार्य समन्वय बनाए रखेंगे। इस दौरान यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई की इस नियुक्ति के साथ ही “मानद अध्यक्ष जी” द्वारा जल्द ही पूरे राज्य में “जिला इकाइयों” का गठन प्रमुखता से करने की शुरुआत की जाएंगी।
















