चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत में डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन भेजा। शीघ्र मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। चम्पावत लोनिवि कार्यालय परिसर में शुक्रवार को डिप्लोमा इंजीनियर ने प्रदर्शन किया। संगठन अध्यक्ष गोपाल कालाकोटी ने कहा कि संगठन तमाम मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनसुनी कर रही है। वक्ताओं ने शीघ्र समूह ख इंजीनियरों को कार अनुरक्षण भत्ता देने, जेई और अपर सहायक अभियंता को बाइक व स्कूटर भत्ते की दर रिवाइज करने, दस साल की सेवा के बाद 5400 ग्रेड पे का लाभ देने, सभी तकनीकि विभागों एक समान सेवा नियमावली लागू करने, प्रदेश के बाहर की कार्यदायी संस्थाओं पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में तुला राम, आदि भट्ट, प्रभुत्व शर्मा, नीलम उप्रेती, ऋषभ साह, संदीप कुमार, प्रियंका, नेहा चौधरी, पंकज नेगी, प्रियंका प्रसाद आदि शामिल रहीं।