अल्मोड़ा। सीओ सदर विमल प्रसाद ने रविवार को जागेश्वर और दन्या थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना परिसर, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, थाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, माल मुकदमाती व लंबित वाहनों आदि का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई व रख-रखाव सही रखने के निर्देश दिये गये। कर्मचारी सम्मेलन में पुलिस व होमगार्ड कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया और बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिये।