विकासनगर। छावनी परिषद के अध्यक्ष अब आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इसके लिए कैंट बोर्ड कार्यालय के मुख्य भवन में अध्यक्ष का कार्यालय खोला गया है। इसका उद्घाटन गुरुवार को खुद अध्यक्ष ब्रिगेडियर अलिन देव साहा ने किया। छावनी परिषद में बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी स्टेशन कमांडर के पास होती है। पहले बोर्ड अध्यक्ष सिर्फ बोर्ड मीटिंग के दिन ही जनता के लिए उपलब्ध हो पाते थे। छावनी परिषद के भवन में अध्यक्ष का कोई कार्यालय नहीं था। सैन्य क्षेत्र में आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के कारण लोगों को उनसे मिलने में परेशानी होती थी। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अलिन देव साहा ने अध्यक्ष का कार्यकाल संभालने के बाद से ही जनता से बेहतर संवाद स्थापित किया है। पहली बार कैंट कार्यालय में सीईओ ऑफिस के साथ उनका कार्यालय भी बना है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि वह समय-समय पर इस कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर लोग उनसे मिल सकेंगे । सदस्य अनिल चांदना ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने जबसे कार्यभार संभाला है, तब से उन्होंने जनता से बेहतरीन संवाद स्थापित किया है। अब कार्यालय में उनकी उपलब्धता से लोगों को अपनी समस्याओं को उठाने में और आसानी होगी। इस मौके पर मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल, कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, राजस्व अधीक्षक शेखर धीमान, स्टोर कीपर सुधांशु साध, गुमान सिंह आदि मौजूद रहे।