Home उत्तराखंड बीएसएम के छात्रों ने सुनी परीक्षा पे चर्चा

बीएसएम के छात्रों ने सुनी परीक्षा पे चर्चा

BSM students heard discussion on exam
BSM students heard discussion on exam

रुड़की(आरएनएस)।   बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को छात्रों ने सुना। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने वाली हैं। छात्रों में बोर्ड परीक्षा से संबंधित घबराहट एवं चिंता आमतौर पर देखने को मिलती है। ऐसे में, देश के प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम है। प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए कॉलेज की ओर से एक बड़े टेलीविजन पर लाइव प्रसारण किया गया। इसमें लगभग 306 छात्रों ने भाग लिया। जबकि 244 छात्रों ने मोबाइल पर और 15 छात्रों ने कंप्यूटर पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण को देखा।