Home उत्तराखंड जीव अन्न फाऊंडेशन तथा बार एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने...

जीव अन्न फाऊंडेशन तथा बार एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने किया रक्तदान

अनिल वर्मा को ” सर्वश्रेष्ठ रक्तदानवीर समाजसेवी अवॉर्ड ” से सम्मानित किया गया।

*विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में जीव अन्न फाऊंडेशन एवं बार एसोसिएशन, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान तथा श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से बार एसोसिएशन सभागार में रक्तदान शिविर तथा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवा कुल यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
रकतदाश शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल शर्मा कुकरेती, अति विशिष्ट अतिथि यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा , आजीवन सदस्य व विशिष्ट अतिथि मेजर प्रेमलता वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष व जीव अन्न फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सार्थक गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
*मुख्य अतिथि व बार एसोसिएशन, देहरादून के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल शर्मा कुकरेती ने कहा कि रक्तदान मानवता की महान समाज सेवा है । मानव रक्त का कोई विकल्प न होने के कारण एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य का जीवन बचा सकता है। रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान होने के कारण ही इसे महादान की संज्ञा दी गई है। हमें जीवन की जंग लड़ रहे व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए स्वेच्छापूर्वक नि:स्वार्थ भाव से स्वयं आगे आकर रक्तदान करना चाहिए तभी यह सर्वश्रेष्ठ दान कहलायेगा । उन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए यूथ रेडक्रास के चेयरमैन अनिल वर्मा की सराहना की।
विशेष रक्तदाता सम्मान कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट अनिल शर्मा कुकरेती, उपाध्यक्ष एडवोकेट भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, सचिव एडवोकेट राजबीर सिंह बिष्ट, तथा जीव अन्न फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सार्थक गुप्ता , उपाध्यक्ष देव गुप्ता ने रक्तदान के क्षेत्र में अब तक रिकाॅर्ड 141 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास के चेयरमैन अनिल वर्मा को ” सर्वश्रेष्ठ रक्तदानवीर समाजसेवी अवार्ड” प्रदान करके सम्मानित किया ।
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट भानु प्रताप सिंह सिसौदिया ने कहा कि प्रतिदिन विभिन्न दुर्घटनाओं , शल्य चिकित्सा , महिला प्रसव के दौरान तथा अनेक रोगों के निवारण हेतु रक्त की बहुत आवश्यकता होती है। किसको , कब और कहां पड़ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। अतः हमें रक्तदान मानवीय कृत्य समझकर अवश्य करना चाहिए।*
*अति विशिष्ट अतिथि व रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर अवार्डी यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने रक्तदान प्रक्रिया के जनक कार्ल लैंडस्टीनर को याद करते हुए कहा कि आज उस महान् चिकित्सा वैज्ञानिक द्वारा खोजी गई ब्लड ट्रांसफ्यूजन प्रकिया के कारण आज अनेक लोगों का जीवन प्रतिदिन बचाया जाता है । रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने शरीर का थोड़ा सा रक्तदान करके किसी मृतप्राय व्यक्ति का जीवन बचाकर उस व्यक्ति के साथ ही उसके माता-पिता , भाई-बहन व बीबी – बच्चों के आंसू पोंछकर उनकी खुशियां लौटाने का जो महान कार्य करते हैं वह हमें प्रसन्नता और गर्व से भर देता है। करना चाहिये।
*श्री वर्मा ने रक्तदान करने से बचने वाले लोगों को प्रेरित करते रक्तदान से संबंधित अंधविश्वासों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि नियमित रूप से लगातार रक्तदान करने किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी आने अथवा कोई अन्य बीमारी लगने ‌के बजाय रक्तदान करने वाले रक्तदाता स्वयं हार्ट अटैक तथा कैंसर जैसी अनेक गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं।
शिविर संयोजक व जीव अन्न फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सार्थक गुप्ता ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए प्रत्येक माता – पिता को अपने बच्चों की 18 वर्ष पूरे होने पर ” पहला रक्तदान संस्कार” अवश्य करवाएं ताकि उनके अंदर समाज सेवा की भावना का संचार हो सके। इसके लिए अपने युवा बच्चे को स्वयं किसी ब्लड बैंक अथवा रक्तदान शिविर में ले जाएं अथवा जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने शिविर में विशेष सहयोग हेतु यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा एवं मेजर प्रेमलता वर्मा का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी की तरफ से शिविर के कुशल संयोजन एवं संचालन हेतु श्री महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के समन्वयक मोहित चावला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट अनिल शर्मा कुकरेती , सचिव एडवोकेट राजबीर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष एडवोकेट भानु प्रताप सिंह सिसौदिया, पूर्व महासचिव एडवोकेट मुकेश महेंद्रू , एडवोकेट मोहम्मद आसिफ़ शेख, एडवोकेट मुसर्रत जहां, एडवोकेट विजयेश नवानी, जीव अन्न फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सार्थक गुप्ता , उपाध्यक्ष देव गुप्ता तथा सचिव राहुल पंवार को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
व रक्तदाताओं को प्रेरित करन शिविर संयोजक मंडल सदस्यों एडवोकेट अनिल को व उत्साह वर्धन धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
शिविर का समापन बार एसोसिएशन देहरादून , जीव अन्न फाऊंडेशन , यूथ रेडक्रास कमेटी तथा श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक द्वारा समस्त रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, पुरस्कार , प्रमाण पत्र तथा रिफ्रेशमेंट पैकेट प्रदान कर सम्मानित करके हुआ।
शिविर के सफल संचालन में श्री महंत इंद्रेश हास्पिटल ब्लड बैंक की चिकित्साधिकारी डॉ० आशना गोयल समन्वयक मोहित चावला, टेक्नीशियन बिपिन चंद व कु० किरण जीव अन्न फाऊंडेशन की संरक्षक नवीन गुप्ता, राहुल पंवार, अनमोल गुप्ता, ज्योति पंवार,सोनी रावत,शिवांश गुप्ता,आयुष शर्मा तथा सिद्धार्थ गुप्ता ने विशेष योगदान दिया।

 

TAG#
उत्तराखंड हिंदी न्यूज | उत्तराखंड न्यूज | देहरादून न्यूज हिंदी | उत्तराखंड खबर | देहरादून खबर | उत्तराखंड समाचार | देहरादून समाचार | उत्तराखंड नवीनतम समाचार | देहरादून नवीनतम समाचार | देहरादून की आज की खबर | उत्तराखंड की आज की खबर | नवीनतम समाचार | भारत नवीनतम समाचार | टुडेज इंडिया न्यूज | उत्तराखंड की ब्रेकिंग न्यूज | देहरादून की ताजा खबर | आज की ताज़ा ख़बरें | ब्रेकिंग न्यूज ऑफ इंडिया
Uttarakhand News | Dehradun News | Uttarakhand Latest News | Dehradun Latest News | Today’s News of Dehradun |Today’s News of Uttarakhand | Latest News | India Latest News | Today’s India News | Breaking News of Uttarakhand | Breaking News of Dehradun | Today’s Breaking News | Breaking News of India