Home उत्तराखंड Blood Donation: जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान किया

Blood Donation: जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान किया

Donated blood to help needy patients
Donated blood to help needy patients

Blood Donation: श्रीनगर गढ़वाल।  जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान कियाहरकंडी ग्राम उत्थान समिति के सदस्यों ने बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। समिति के सदस्यों ने बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में 10 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष जय बल्लभ पंत ने कहा कि उपचार के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त के लिए भटकना पड़ता है और उसे उचित समय पर रक्त की उपलब्धता हो इसलिए हरकंडी ग्राम उत्थान समिति ने यह पहल की है। उन्होंने आम जनमानस से इस बात की प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया। कहा कि आगे भी समिति इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेगी। मौके पर समिति के सचिव विकास पंत, जय बल्लभ चमोली, मनोज भट्ट, शक्ति थपलियाल, डा. सुधीर जोशी, पंकज रावत, आयुष भारद्वाज ने रक्तदान किया।