Home उत्तराखंड गज़ब : विरासत महोत्सव में आज हुई आर्ट प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल...

गज़ब : विरासत महोत्सव में आज हुई आर्ट प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम व द्वितीय दोनों पुरस्कार हथियाए

Amazing Doon International School won both the first and second prizes in the art competition held today at the Heritage Festival.
Amazing Doon International School won both the first and second prizes in the art competition held today at the Heritage Festival.

भिन्न-भिन्न स्कूलों के करीब 250 स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग, बाद में किए गए सर्टिफिकेट वितरित

आर्ट क्राफ्ट मे में भी स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी-अपनी प्रतिभाएं

देहरादून- 13 अक्टूबर 2025- विरासत महोत्सव में आज हुई आर्ट प्रतियोगिता में करीब 250 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर कला में अपनी अपनी-अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं आर्ट क्राफ्ट में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं के जलवे उत्साह पूर्वक दिखाए I रीच संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे इस विरासत में आज की गई प्रतियोगिता में जहां बच्चों ने हरियाली और पर्यावरण से संबंधित अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया, वहीं अन्य कई अद्भुत प्रकार की कला को भी अपने-अपने नन्हे हाथों से उत्साहित होकर पेपर चार्ट पर प्रदर्शन कर अपने हुनर को परिलक्षित किया I

ओएनजीसी के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे विरासत महोत्सव के भव्य एवं बेहतरीन आकर्षक आयोजन में भिन्न-भिन्न स्कूलों के करीब 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया और आर्ट प्रतियोगिता में शिरकत की I जिन-जिन स्कूलों में आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया, उनमें क्रमशः ओलम्पस हाई स्कूल के 19, दून इंटरनेशनल स्कूल के 13, आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन के 15, फिल्फोर्ट स्कूल के 28, माउंटेसरी के 12, श्री गुरु राम राय बालावाला के 18, आशा ट्रस्ट के 15, सेंट कबीर स्कूल के 46, लतिका रॉय के 44, डीआईएस के 13, जबकि डीआईएस सिटी कैंप के 12 बच्चे शामिल हैं I स्कूली बच्चों ने आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में अपनी ड्राइंग पेंटिंग दिखाते हुए विरासत में भी बच्चों की कलाओं का एक शानदार संगम एवं मिश्रण कर लिया है। तत्पश्चात प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले दून इंटरनेशनल स्कूल को सर्टिफिकेट दिया गया I हैरानी की बात यह है कि प्रथम स्थान विजेता बनने के साथ ही द्वितीय स्थान भी दून इंटरनेशनल स्कूल के नाम ही रहा I

प्रतियोगिता में साथ ही कई और भी आकस्मिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की विविधता और ऊर्जा में चार चाँद लगा दिए। इनमें 80 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में 12 से 14 टीमें शामिल थीं, जिनमें से प्रत्येक टीम में न्यूनतम 2 और अधिकतम 5 सदस्य थे I क्राफ्ट में भी स्कूली बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी I