Home उत्तराखंड राज्यपाल  ने हरकी पौड़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया तथा गंगा आरती...

राज्यपाल  ने हरकी पौड़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया तथा गंगा आरती में शामिल हुए

After reaching Har ki Pauri, the Governor performed Puja and milk Abhishek and participated in Ganga Aarti
After reaching Har ki Pauri, the Governor performed Puja and milk Abhishek and participated in Ganga Aarti

हरिद्वार(आरएनएस)।  महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरकी पौड़ी पहुॅचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया तथा गंगा आरती में शामिल हुए और देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।महामहिम राज्यपाल के हरकी पौड़ी पहुॅचने पर श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, प्रचार सचिव शैलेश मोहन, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव देवेन्द्र पटुवर, सचिव उज्जवल पंडित, विशेष आमंत्रित सदस्य अरविन्द अधिकारी, अनमोल मल ने अंगवस्त्र, गंगगजलि आदि भेंट कर स्वागत किया।   इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह आदि उपस्थित थे।