Home उत्तराखंड सीडीओ  ने जिला सहकारी बैंक कार्यालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक...

सीडीओ  ने जिला सहकारी बैंक कार्यालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली

CDO held a review meeting of the Cooperative Department in the District Cooperative Bank office
CDO held a review meeting of the Cooperative Department in the District Cooperative Bank office

चमोली। मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने मंगलवार को जिला सहकारी बैंक कार्यालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत अल्पकालीन मध्यकालीन व स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण, सामान्य ब्याज दर पर अल्पकालीन, मध्यकालीन ऋण वितरण, सहकारी देयकों की वसूली, ग्रामीण बचत केन्द्र के निपेक्ष वृद्धि एवं उर्वरक वितरण की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कम ऋण वितरण एवं कम ऋण वसूली वाली बहुउददेशीय साधन सहकारी समितियों को लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण एवं ऋण वसूली करने तथा सहायक निबंधक को योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु एमपैक्सेां को लाभ की स्थिति में लाने की कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए।