Home उत्तराखंड अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को विस्थापित करें

अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को विस्थापित करें

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हाईवे पर बसे व्यापारियों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग को लेकर एसडीएम परितोष वर्मा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने हाईवे पर बसे व्यापारियों को उजाड़ने का विरोध किया। कहा, उन्हें उजाड़ना न्यायसंगत नहीं है। जहां पर अति आवश्यक है वहां के व्यापारियों को पहले विस्थापित किया जाए। अन्यथा व्यापारी समाज आंदोलन को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, महिला जिला महामंत्री उर्वशी बोरा, रेनू टंडन, सौरभ भट्ट, मधुकर बनोला, संदीप गुप्ता, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, पवन जोशी, प्रताप जोशी, पवन वर्मा, नीरज गुप्ता, उपेंद्र कनवाल मौजूद रहे।