Home उत्तराखंड लोहाघाट के युवा देहरादून में दिखाएंगे प्रतिभा

लोहाघाट के युवा देहरादून में दिखाएंगे प्रतिभा

चम्पावत। युवा विभाग की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए लोहाघाट से टीम रवाना हो गई है। नाटक के लेखक और निर्देशक भूपेंद्र सिंह देव ‘ताऊ’ के दिशा निर्देशन में टीम नाटक मैं क्या कर बैठा… विषय पर मंचन करेगी। देव ने बताया कि बुधवार को टीम देहरादून के परेड ग्राउंड में अपनी प्रस्तुति देगी। नाटक के माध्यम से नशे पर प्रहार और माता-पिता के सपनों को बच्चों के ऊपर लादने का प्रयास दिखाया गया है। साथ ही साथ तीन पीढ़ियों के द्धंद को भी इस नाटक के माध्यम से दर्शाया गया है। टीम में प्रियांशु पांडेय, अजय बिष्ट, दीपक, शुभम, सौरभ फर्त्याल, राकेश, दिनेश सामंत, सौरव बोहरा, रचित गोस्वामी, कुंदन सिंह आदि प्रतिभाग करेंगे।