हल्द्वानी : हल्द्वानी के आरटीओ चौकी क्षेत्र में लव जिहाद के बाद महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युसुफ ने योगेश बनकर महिला से दोस्ती की और फिर काम दिलाने के बहाने शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिया। आरोप है कि युसुफ ने पीडि़त महिला की बेटियों के साथ भी अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।हल्द्वानी निवासी एक महिला ने आरटीओ चौकी में दी तहरीर में बताया है कि युसुफ अली कुछ समय पहले योगेश बनकर उसके करीब आया। उसने खुद को मजदूरी करने वाला बताया और उसे भी काम दिलाना शुरू कर दिया। उस पर विश्वास कर वह काम पर गई तो आरोपित ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर अक्सर अश्लील हरकत करने लगा। ये भी आरोप है कि युवक उसकी बेटियों से भी अश्लील हरकत का प्रयास करने लगा था।विरोध करने पर एक सितंबर को आरोपित किराए के कमरे में शटर का ताला तोड़कर घुस गया और जानलेवा हमले का प्रयास किया। शोरशराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गया। मुखानी थाना एसओ सुशील कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर युसुफ अली पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्र्ज किया है। शनिवार को आरोपित को कमलुवागांजा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।