Home उत्तराखंड स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में युवा संसद का आयोजन

स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में युवा संसद का आयोजन

Youth parliament organized at Scholars Valley International School
Youth parliament organized at Scholars Valley International School

रुद्रपुर(आरएनएस)। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में युवा संसद 2024 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख और प्रधानाचार्य कमलजीत कौर ने किया। युवा संसद में मुख्य विषय शिक्षा रखा गया था। इसमें छात्रों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा में खामियां, प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटाले, शिक्षा में भ्रष्टाचार और रोजगार के अवसर जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की। पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं पर छात्रों ने सटीक तर्कों और ठोस सुझावों के साथ अपनी बात रखी। इस आयोजन में छात्रों ने मंत्री, विपक्ष के नेता, स्पीकर और प्रधानमंत्री जैसी भूमिकाएं निभाईं और पूरी कार्यवाही वास्तविक संसद की तरह संपन्न की। छात्र नेताओं ने न केवल अपने विचार व्यक्त किए, बल्कि उनके द्वारा प्रस्तुत शिक्षा सुधार से संबंधित बिल पर भी चर्चा हुई और इसे सफलतापूर्वक पारित किया गया। वरिष्ठ समन्वयक भूपेंद्र सिंह और शैक्षणिक समन्वयक उत्तम तिवारी ने भी छात्रों की तार्किक सोच और उत्कृष्ट भाषण शैली के लिए उन्हें बधाई दी। यहां वाइस कोऑर्डिनेटर सुखवंत कौर, सिमरनजीत कौर, अनुपमा दुबे, जानकी रावत, हेमा भट्ट और सिमरन बुमराह मौजूद रहे।