Home उत्तराखंड शांतिकुंज में भारत सहित पाँच देशों के योग प्रशिक्षुओं ने किया योगाभ्यास...

शांतिकुंज में भारत सहित पाँच देशों के योग प्रशिक्षुओं ने किया योगाभ्यास  

Yoga trainees from five countries including India practiced yoga at Shantikunj
Yoga trainees from five countries including India practiced yoga at Shantikunj

हरिद्वार।  अंतर्राष्ट्रीय योग पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इसमें र शांतिकुंज, देव संस्कृति विवि, विभिन्न राज्यों से आए योग साधकों के अलावा स्लोवाकिया, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैण्ड, वियतनाम से आए योग प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक रामावतार ने योगाभ्यास कराया। इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण, गुरु स्तवन और दीप जलाकर की गई। इसके बाद विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान और सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास किया।