Home उत्तराखंड नशा मुक्त अभियान के तहत महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित हुई कार्यशाला

नशा मुक्त अभियान के तहत महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित हुई कार्यशाला

Workshop organized in Gopeshwar College under drug free campaign
Workshop organized in Gopeshwar College under drug free campaign

छात्र-छात्राओं को पोक्सो अधिनियम के साथ बाल संरक्षण अधिनियम की दी गई जानकारी
चमोली(आरएनएस)। समाज कल्याण विभाग और बीएड विभाग की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को नशा मुक्त अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। तीन दिवसीय कार्यशाला दौरान महाविद्यालय में वाद-विवाद, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन सत्र में जागरूकता गोष्ठी तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर कार्यशाला का समापन किया गया।  नशा मुक्त अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एक युद्ध नशे के विरुद्ध थीम पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जागरूकता संगोष्ठी के साथ ही वाद-विवाद, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कनिष्का दानू प्रथम, रवीना द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही। पेटिंग प्रतियोगिता में शिवानी रावत, नेहा सेजवाल और शाखा ने क्रमशः पहले दूसरे और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में विकेश राणा ने पहला, कनिष्का दानू ने दूसरा और रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शनिवार को आयोजित समापन सत्र के दौरान समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल व जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। साथ ही इस दौरान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पोक्सो अधिनियम, बाल अपराध और बाल अधिकार संरक्षण कानूनों की विषय विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी। वीडियो के एनिमेशन के माध्यम से पोक्सो अधिनियम की धाराओं और प्रावधानों को समझाया गया। इस दौरान बीएड विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही अक्षत नाट्य संस्था की ओर से नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर केएस नेगी, प्रो. चंद्रावती जोशी, प्रो एके जयसवाल, डा. अखिलेश कुकरेती, डा. हिमांशु बहुगुणा, डा अखिल चमोली, डा. सरिता पंवार, हेमलता भट्ट, अनिता नेगी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version