हल्द्वानी : प्रदेश भर के आरटीओ दफ्तरों में आज से काम प्रभावित रहेगा। दो दिन तक लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक साल पहले विभागीय ढांचे के पुनगर्ठन को लेकर जारी शासनादेश में त्रुटि को सुधारने की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी बुधवार व गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। संघ का कहना है कि शासनादेश में गलती होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी पद से ऊपर प्रमोशन नहीं मिल पा रहा। कई बार मांग करने के बावजूद शासन ने सुध नहीं ली।मिनिस्ट्रीयल संघ का कहना है कि शासनादेश में गलती के कारण कर्मचारियों का प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पा रहा। जून 2020 में जारी शासनादेश में खामी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। आंदोलन के प्रथम चरण दो दिन तक काला फीता बांध काम किया गया था। इसके बाद दो दिन तक दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। अब एक व दो अगस्त को पूर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा। वहीं, आंदोलन की वजह से फिटनेस, डीएल टेस्ट, रजिस्ट्रेशन से लेकर दफ्तर से जुड़े सभी कामकाज प्रभावित रहेंगे। ऐसे में आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।अन्य दिनों सुबह दस बजे से आरटीओ दफ्तर में कामकाज शुरू हो जाता था। लेकिन दो दिन धरना चलेगा। संघ पदाधिकारियों के मुताबिक अगर उनकी मांगों को लेकर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।