Home उत्तराखंड होम वोटिंग में तैनात मतदान कर्मियों द्वारा घर घर जाकर मतदान कराया

होम वोटिंग में तैनात मतदान कर्मियों द्वारा घर घर जाकर मतदान कराया

Voting was done by the polling officials deployed for home voting by going door to door
Voting was done by the polling officials deployed for home voting by going door to door

चमोली। विधानसभा उप निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर 85 प्लस के वृद्ध मतदाता व दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ है, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की व्यवस्था की है। शनिवार को होम वोटिंग में तैनात मतदान कर्मियों द्वारा घर घर जाकर मतदान कराया गया। होम वोटिंग के पहले दिन 134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  बद्रीनाथ विधानसभा की मतदाता सूची के अनुसार 734 वरिष्ठजन व 990 दिव्यांग पंजीकृत हैं जिनमें से 114 वरिष्ठजनों व 27 दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था।
शनिवार को होम वोटिंग के लिए तैनात 25 पार्टियों ने घर-घर जाकर 27 दिव्यांगजनों एवं 107 वरिष्ठजनों को मतदान कराया। वहीं 7 वरिष्ठ नागरिक जनपद से बाहर हैं। जो मतदाता आज किसी कारणवश अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए वो 05 जुलाई को वोट कर सकते हैं।