Home उत्तराखंड शिक्षा संस्थाओं का उन्नयन जरूरी: बृजभूषण गैरोला

शिक्षा संस्थाओं का उन्नयन जरूरी: बृजभूषण गैरोला

Upgradation of educational institutions is necessary: ​​Brij Bhushan Gairola
Upgradation of educational institutions is necessary: ​​Brij Bhushan Gairola

ऋषिकेश।  पब्लिक इंटर कॉलेज में विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधायक निधि से बनने जा रहे हॉल के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शिक्षा संस्था के उन्नयन के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। सोमवार को डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में 10 लाख रुपये की विधायक निधि से बनने वाले हॉल का विधिवत व पूजा-अर्चना के साथ भूमि पूजन किया गया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि वर्ष 1954 की इस शैक्षिक संस्था को आज मदद की बहुत ज्यादा दरकार है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर पठन-पाठन के साथ मूलभूत सुविधाएं मिले, ऐसा विद्यालय प्रबंध समिति का प्रयास है। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा विद्यालय की मदद के लिए हाथ बढ़ाए गए हैं, हॉल का निर्माण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में मदद करेगा। इस दौरान विधायक ने विद्यालय के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, प्रबंधक मनोज नौटियाल, ईश्वर चंद्र पाल, सुरेंद्र राणा आदि को सम्मानित किया। एनसीसी कैडेटों ने विधायक को सलामी भी दी। मौके पर पंडित सोहन बलोदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, तेजपाल सिंह, सरजीत सिंह, विक्रम नेगी, नरेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, दरपान बोरा, सुशील जायसवाल, शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, भुवनेश वर्मा, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।