Home उत्तराखंड साइबर क्राइम की चुनौतियों से निपटने को यूके पुलिस ने मांगे इन...

साइबर क्राइम की चुनौतियों से निपटने को यूके पुलिस ने मांगे इन राज्यों से सुझाव,  प्रभावी नियंत्रण की पहल

UK Police seeks suggestions from these states to deal with challenges of cyber crime, initiatives for effective control
UK Police seeks suggestions from these states to deal with challenges of cyber crime, initiatives for effective control

देहरादून(आरएनएस)।  डीजीपी अभिनव ने पाँच राज्यों (महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश) के डीजीपी को पत्र लिखकर साइबर अपराधों के प्रभावी नियंत्रण हेतु उनके राज्य में उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी माँगी है। यह कदम उत्तराखण्ड में साइबर अपराधों की रोकथाम और प्रबंधन में सुधार लाने के प्रयासों का हिस्सा है।
पत्र में विशेष रूप से निम्नलिखित जानकारी मांगी गई है:
1. साइबर अपराधों का विस्तृत विवरण:
2. बुनियादी ढांचे का विवरण:
3. विशेष व्यवस्था और प्रोटोकॉल:
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि यह पहल उत्तराखण्ड राज्य में साइबर अपराधों की रोकथाम और उन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में उठाई गई है। अन्य राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उत्तराखण्ड पुलिस साइबर अपराध से निपटने की अपनी कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार और बदलाव करेगी। साथ ही यह आपसी सहयोग राज्यों के बीच साइबर अपराधों की चुनौती से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और इस क्षेत्र में उभरते नए खतरों को अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।