Home देहरादून हेल्थ केयर अस्पताल में तोड़फोड़ व फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

हेल्थ केयर अस्पताल में तोड़फोड़ व फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 31/08/21 को वादी रोहित त्यागी निवासी हेल्थ केयर अस्पताल अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा लिखित तहरीर देकर अंकित कराया की डॉक्टर शाह आलम, जो कि जीएमएस रोड पर स्थित केशव अस्पताल का स्वामी है और हमसे रंजिश रखता है, ने रात्रि को समय करीब 12:30 बजे अपने 10 से 12 गुंडों को भेजकर हमारे हेल्थ केयर अस्पताल बाईपास
में लाठी-डंडे व लोहे की रोड से तोड़फोड़ और फायरिंग कर हमें डराया धमकाया तथा मरीजों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। वादी रोहित त्यागी के तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध 364/2021 धारा 307/148/149/506/427 भादवि बनाम शाह आलम व 10/12 व्यक्ति अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी के सुपुर्द की गई।
उपरोक्त प्रकरण अस्पताल व डॉक्टर पर हमले से संबंधित संगीन वारदात होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर महोदया द्वारा घटना से संबंधित सभी अज्ञात व्यक्तियों की पतारसी/ सुरागरसी कर घटना के अनावरण व धरपकड़ के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु अभियुक्त गण के आने व घटना के बाद भागने के सभी रास्तो के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 50 सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए।
जिस क्रम में दिनांक 01-02/09/21 की रात्रि को थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र से दो अभियुक्त सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी करणपुर, थाना डालनवाला व सजेब खान पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी लिंक रोड, कोतवाली नगर, सहारनपुर को घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर देसी रिवाल्वर मय दो जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
बरामदगी विवरण एक देसी रिवाल्वर 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, UK163247 (घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बुलेट)
अभियुक्त के नाम पते, सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी करणपुर थाना डालनवाला उम्र 24, साजिद खान पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी थाना कोतवाली नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश
पूछताछ पर उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण द्वारा बताया कि हम लोग केशव अस्पताल, जो कि जीएमएस रोड पर स्थित है, के मालिक डॉक्टर साह आलम को पूर्व से ही जानते पहचानते हैं, कुछ दिन पूर्व डॉ0 आलम द्वारा बताया था कि उसके साथ हैल्थ केयर अस्पताल के मालिकों व कर्मचारियों द्वारा झगड़ा कर मारपीट की गई है ओर उसकी बेईज्जती की गई है, उसे अपनी बेइज्जती का बदला लेना है, जिसके लिए उसने हमें हेल्थ केयर अस्पताल में जाकर तोड़फोड़ करने व फायर कर डराने धमकाने के लिए ₹30000 देने का वायदा किया। इस घटना के लिए उसने हमारी तरह ही अन्य लोगों को भी लालच देकर घटना का अंजाम देने के लिए कहा फिर हम सभी लोग अलग-अलग अपनी बाइक और स्कूटी में घटना के लिए मौके पर पहुंचे और जन्माष्टमी की रात्रि को उपरोक्त हेल्थ केयर अस्पताल बाईपास रोड में जाकर तोड़फोड़, गाली गलौज कर फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद हम लोग तितर-बितर हो गए थे। हम दोनों घटना में सम्मिलित सभी व्यक्ति को नहीं पहचानते हैं जो हुआ डॉक्टर आलम के कहने पर हुआ। घटना में शामिल अन्य लोग में मैं अपने भाई समीर उर्फ छुरी व मोहिनी रोड के साकिब को ही जानता पहचानता था, साकिब की इनामुल्लाह बिल्डिंग में बुलेट मोटरसाइकिल को ठीक करने की दुकान है, जो हुआ डॉक्टर आलम के कहने पर हुआ, हमसे गलती हो गई।
नाम पता वांछित अभियुक्त डॉक्टर शाह आलम निवासी केशव अस्पताल जीएमएस रोड अधोइवाला थाना रायपुर, समीर उर्फ छोरी पुत्र नेक मोहम्मद निवासी करणपुर, शाकिब पुत्र भूरा निवासी मोहिनी रोड थाना डालनवाल
पुलिस टीम राकेश गुसाई, प्रभारी निरीक्षक नेहरुकोलोनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर रावत , उप निरीक्षक राजेश सिंह , उप निरीक्षक दीपक दिवेदी, उप निरीक्षक सचिन पुण्डीर , कांस्टेबल विजय , कांस्टेबल आशीष राठी, कॉन्स्टेबल चंद्रमोहन, कांस्टेबल मुकेश कंडारी, कॉन0 किरण (sog) शामिल थे.